शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व आईएएस टुटेजा की मुश्किलें बड़ी आखिर क्यों

शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व आईएएस टुटेजा की मुश्किलें बड़ी आखिर क्यों
रायपुर/बता दें कि जहां छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में आरोपी अनिल टुटेजा को दो दिनों की रिमांड के बाद एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया है जहां कोर्ट से एड ने टुटेजा की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी इस बीच टुटेजा ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले को लेकर आज रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को पेश किया गया है जहां एड ने कोर्ट में पेश करने के बाद टुटेजा की 14 दिनों की रिमांड मांगी है कोर्ट ने मामले में सुनवाई के दौरान टुटेजा का पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया है बताया जा रहा है कि इस बीच टुटेजा ने कम विष्णु देवशय को पत्र लिखकर खुद को परेशान करने की बात करते हुए एड के आरोपी को निराधार बताया है टूटे जाने करीब 6 पेज का पत्र साइन को भेजा है
आखिर टूटेजा जाने क्या लिखा है पत्र में
बता दे कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में एड की रिमांड में पूर्व इस अनिल टुटेजा ने कम चाय को पत्र लिखा है टूटे जाने कम विश्वदेव सहाय को करीब छह पन्नों का पत्र लिखते हुए खुद को निर्दोष बताया है आगे उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि ईडी ने उन्हें शराब घोटाले का मास्टरमाइंड कहां है ईडी ने उन्हें बिना अपना पक्ष रख दिए ही घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जो न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है।





